हरियाणा में राइस मिल के सुपरवाइजर की हत्या, 2 साल पहले हुई थी शादी
हरियाणा के काछवा-शाहपुर रोड स्थित बंद पड़े एआर राइस मिल में एक गंभीर घटना का खुलासा हुआ है। सुपरवाइजर पवन कुमार की हत्या कर उसके शव को वजनी पत्थर से हाथ-पैर बांधकर केमिकल के टैंक में फेंक दिया गया। यह घटना छह दिन बाद वीरवार को सामने आई। पुलिस को इस हत्या में मिल के दो सिक्योरिटी गार्डों पर शक है और जांच जारी है।
पवन कुमार, जो सोनीपत के गांव सिकंदरपुर माजरा का रहने वाला था, 24 अगस्त को घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पवन के परिवार ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था और वह नियमित रूप से अपनी ड्यूटी करता था।
24 अगस्त को पवन बंद पड़े मिल में निरीक्षण के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और उसकी बाइक भी गायब थी। वीरवार को पुलिस ने बंद पड़े मिल में जांच की, जहां एक कमरे में खून के निशान मिले और पवन का टूटा हुआ मोबाइल भी मिला।
इसके बाद पुलिस ने मिल में खोजबीन की और केमिकल के टैंक में पवन का हाथ-पैर बंधा शव वजनी पत्थर से बंधा हुआ पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या कुछ दिन पहले की गई थी।