Yuva Haryana

Haryana News: हरियाणा में नहर में डूबने से नायब सूबेदार की मौत, 3 दिन बाद बरामद हुआ शव

 
haryana news
Haryana News: हरियाणा के टोहाना खंड के गांव हंसेवाला निवासी एक नायक सूबेदार की नहर में डूबने से मौत हो गई। अब तीन दिन बाद उनका शव फतेहाबाद की भाखड़ा नहर के काजल हेड से बरामद किया गया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। वहीं फौजी हिसार के उकलाना क्षेत्र के कुंदनपुरा हेड से नहर में बहा था, इसलिए उकलाना पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक हंसेवाला निवासी 26 साल के मनजीत सिंह स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुछ साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वह 338 मीडियम बटालियन आरटी जम्मू कश्मीर में तैनात है। बीते गुरुवार सुबह को ही वह छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय वह अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए चला गया था। 

इसी बीच वह नहर में नहाने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोस्त को बचाने के लिए मनजीत ने नहर में छलांग लगाई थी, दोस्त तो बच गया। मगर वह पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद अब उनका शव बरामद हुआ है। शव एक झाल में अटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आज मनजीत का अंतिम संस्कार उनके गांव में होगा।