Haryana News: हरियाणा में सरपंचों के बाद पंचों पर बड़ा एक्शन, 5 पंच सस्पेंड, ग्राम पंचायत की बैठकों में नहीं हो रहे थे शामिल
Dec 8, 2023, 12:58 IST
हरियाणा में ग्राम पंचायतों की बैठकों में शामिल ना होने वाले पंचों पर अब कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। चरखी दादरी के रूदड़ाैल गांव में ग्राम पंचायत की बैठकाें से अनुपस्थित रहने व विकास कार्याें में सहयाेग न करने पर उपायुक्त मनदीप कौर ने सुनवाई के बाद ग्राम पंचायत के 5 पंचाें काे निलंबित कर दिया तथा पांचाें पंचाें पर ग्राम पंचायत की कार्यवाही व बैठकाें में भाग लेने पर राेक लगा दी है।
उपायुक्त द्वारा जारी अादेश में कहा कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी झाेझू की जांच रिपोर्ट के अनुसार पंच वेदपाल, प्रियंका शर्मा, रेनू, राेशनलाल व राजवंती गांव रूदड़ाैल की ग्राम पंचायतों की सभी बैठकों में अनुपस्थित नहीं हुए। ऐसे में ग्राम पंचायत का विकास अवरुद्ध हुआ और अभी तक कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं हो रहा है।
आदेश के अनुसार पंचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब प्राप्त होने पांचाें पंचाें काे निजी सुनवाई के लिए बुलाया गया, लेकिन निजी सुनवाई के दौरान दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं था।
ऐसे में सभी पांचों पंचों को निलंबित करते हुए भविष्य में ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक या कार्यवाही में भाग लेने के लिये रोक लगाई गई है। इस मामले में सरपंच मोनिका जांगड़ा ने उपायुक्त काे पंचाें के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत दी थी।