हरियाणा के इस विधायक पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने कही ये बात
Aug 30, 2024, 13:58 IST
हरियाणा के नरवाना शहर की एक युवती ने महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसे नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म किया गया और धमकाया गया। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा सहित छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
शिकायत में युवती ने बताया कि वर्ष 2021 में वह अपने जीजा के साथ विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के पास नौकरी की मांग लेकर गई थी। विधायक ने उसे नौकरी का आश्वासन दिया और कुछ दिनों बाद उसे चंडीगढ़ बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद, विधायक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया।
विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा और विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था और वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी में थे। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।