Yuva Haryana

हरियाणा के गुरुग्राम में रामलीला में युवक के सिर पर गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

 
Haryana news
Haryana crime: हरियाणा में गुड़गांव के भीम नगर में हो रही रामलीला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दर्शकों की भीड़ में खड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलने की आवाज रामलीला के मंच तक गूंजी, लेकिन सभी ने इसे पटाखा चलने की आवाज समझकर अनसुना कर दिया. कुछ ही देर में जब 20 वर्षीय युवक लहूलुहान होकर गिरा, तो अचानक रामलीला में हड़कंप मच गया. जब तक उस शख्‍स को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
पुलिस अनुसार, घटना भीम नगर इलाके में हुई, जहां आशीष (20) अपने दोस्तों के साथ रामलीला देखने गया था। वहां उसका विवाद हो गया और उसे गोली मार दी गई
घटना के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और जांच जारी है। मृतक आशीष भीम नगर का निवासी था और अपने चाचा के साथ क्षेत्र में डीजे का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक, आशीष को रात करीब 12:30 बजे रामलीला पंडाल के पीछे गोली मारी गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की घोषणा हुई।
पुलिस ने बताया कि मौके पर निगरानी जारी है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।