Yuva Haryana

 हरियाणा में IAS अधिकारी की कार झाड़ियों में घुसी, आरोपी चालक ने पीछे से मारी टक्कर

 
IAS

हरियाणा के जुलाना से रोहतक आ रहे त्रिपुरा के आईएएस अधिकारी रिंकू लाठर बाल-बाल बच गए। रविवार को जींद रोड पर घरौंठी मोड़ के बाद उनकी कार को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। अधिकारी की कार असंतुलित होकर सड़क किनारे उतरकर झाड़ियों में घुस गयी. इस संबंध में लाखनमाजरा थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में जुलाना के वार्ड नंबर एक निवासी सतीश ने बताया कि उसका छोटा भाई रिंकू लाठर आईएएस अधिकारी है। फिलहाल उनकी ड्यूटी त्रिपुरा में है. दोनों भाई कार से रोहतक आ रहे थे। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे घरौंठी मोड़ के पास पीछे से आ रही कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क से उतरकर झाड़ियों में जा गिरी। आरोपी कार का ड्राइवर नशे में था. जब तक वे बाहर आए, आरोपी मौके से भाग गए।