Yuva Haryana

हरियाणा के गृह मंत्री का बड़ा फैसला , कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के जांच अधिकारी को किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला

 
anil vij

 हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्र में बाइक और नकदी छीनने के मामले में केस दर्ज नहीं करने वाले कुरुक्षेत्र आदर्श थाने के जांच अधिकारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें अस्पताल में मारपीट करके नकदी और बाइक छीन ली गई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में इलाज कराने गए थे, जहां 3 लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनसे नकदी और बाइक छीन ली। शिकायतकर्ता ने घटना के दिन ही आदर्श थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जांच अधिकारी ने इस पर केस दर्ज नहीं किया था।

गृह मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुरुक्षेत्र एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया को फोन करके जांच अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने और केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

गृह मंत्री ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रदेशभर से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान, फौजी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "फौजियों को कार्रवाई कराने के लिए बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ यहां आना पड़ रहा है, यह ठीक नहीं है।"

गृह मंत्री ने एक और मामले में भी कठिनाई आने पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिसार से आए एक फरियादी ने JCB बेचने के मामले में ठगी करने की शिकायत की है, जिस पर गृह मंत्री ने हिसार एसपी को SIT गठित करने के निर्देश दिए हैं।

इन जगहों से आए फरियादियों ने भी दी शिकायत

1.करनाल से आए फरियादी ने चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत सौंपी।
2.पानीपत से आई महिला ने पति पर मारपीट के आरोप लगाए।
3.अंबाला से आई विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने व बेटी होने के बाद उसे घर से निकालने।
4.यमुनानगर से आई महिला ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत सौंपी।
5.करनाल से आई परिवार ने आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत दी।
6.अंबाला शहर निवासी परिवार ने लक्की ड्रॉ स्कीम के तहत उनसे साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी होने व छोटा माजरी निवासी फरियादी ने क्षेत्र से मोबाइल टावर को हटाने एवं अन्य कई शिकायत सौंपी।
7.हिसार निवासी किसान ने धोखे से उसका ट्रेक्टर दूसरे व्यक्ति द्वारा अपने नाम कराने का मामला सामने आया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।