हरियाणा सरकार ने 41इंस्पेक्टर्स का किया प्रमोशन, बनाया DSP, जानें जरूरी शर्तें
Updated: Mar 11, 2024, 17:13 IST

Police promotion: हरियाणा सरकार ने 41 इंस्पेक्टरों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) प्रमोशन के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। गृह विभाग की ओर से ये प्रमोशन के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, प्रमोशन ऑर्डर में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई वरिष्ठ निरीक्षक इस पद पर पदोन्नति के लिए पात्र हो जाता है, तो पूर्वव्यापी प्रभाव से कनिष्ठतम डीएसपी को वापस कर दिया जाएगा। यदि वह पदोन्नति कोटे की रिक्तियों में शामिल नहीं है।

कोर्ट का फैसला भी अहम
इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस केस में तीन मामले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी विचाराधीन हैं। इसलिए कोर्ट का फैसला भी इन प्रमोशन में अहम निर्णय निभाएगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी के जरिए ये मांग गृह मंत्री अनिल विज के पास कई बार पहुंचाई जा चुकी है।