Yuva Haryana

हरियाणा सरकार ने इस शहर को दी खास सौगात, खाटूश्याम के लिए दौड़ेगी स्पेशल रोडवेज बस

 
Yuva haryana

हरियाणा सरकार ने कोसली नगरी के वासियों को एक खास तोहफा देने का एलान किया है, अब वहां के निवासियों के लिए खाटूश्याम के लिए स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी। यह नई सुविधा कोसली से खाटूश्याम की यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए दी जा रही  है।

इस स्पेशल बस सेवा के माध्यम से कोसलीवासी अब आसानी से खाटूश्याम यात्रा कर सकेंगे, जो पूरे क्षेत्र में बड़ी खबर बनी है। यह स्पेशल बस सेवा नगरी के लोगों को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुविधा देने की एक कोशिश  है

 

 

और इससे श्रद्धालुओं को यात्रा करने में कोई अधिक कठिनाई का सामना नहीं  करना पड़ेगा । यह स्पेशल बस सेवा नगरी की बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है और इससे स्थानीय लोगों को भी यात्रा करने में आसानी होगी।

यह बस सुबह 7 बजे कोसली से कनीना, नारनौल, निजामपुर, पाटन, नीम का थाना, पलसाना होते हुए खाटू धाम पहुंचेगी ।इसी तरह, वापसी में दोपहर 2 बजे खाटूश्याम से कोसली के लिए वापसी करेगी। खाटूश्याम धाम तक सीधी बस सेवा की शुरुआत होने से कोसलीवासियों की सुविधा में और इजाफा होगा, जिसका फायदा  यात्रियों उठा सकेंगे।