हरियाणा सरकार ने की घोषणा: महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य को मिलेगी मुफ्त बस सेवा
Oct 20, 2023, 13:02 IST

Yuva Haryana: हरियाणा में होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ी सुविधा दी गई है । सभी बस अड्डों पर पांच बसें और उपकेंद्र पर दो बस रिजर्व रखी जाएंगी जिससे किसी बस में खराबी पर इन्हे भेजा जा सकें।
बता दे परिवार मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को मुफ्त व सुविधा प्राप्त होगी ।अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्र के जिला स्तर या उपमंडल स्तर के नजदीकी बस स्टैंड पर सुबह के सत्र में 7.30 बजे और शाम के सत्र में 12 बजे तक पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति के उपरांत 11.45 व 16.45 के बाद वापस लेकर आना होगा।
शनिवार को छह लाख 87 हजार 575 व रविवार को छह लाख 87 हजार 576 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी बस स्टैंड व उप-केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। इन पर जाकर कोई भी अभ्यर्थी सूचना प्राप्त कर सकता है।