Yuva Haryana

 Haryana fraud: किसी भी कंपनी में निवेश करने वालों के लिए जरुरी खबर, लोगों के 7 करोड़  रुपए लेकर भागी कंपनी, विद्युत मित्रा कार् बेचे

 
fraoud
Haryana fraud: किसी भी कंपनी में निवेश करने वालों के लिए जरुरी खबर, लोगों के 7 करोड़  रुपए लेकर भागी कंपनी, विद्युत मित्रा कार् बेचे

Haryana fraud:

अगर आपने भी किसी कंपनी में निवेश किया है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। क्योंकि हरियाणा के सोनीपत में एक कंपनी करीब 2 हजार लोगों के 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई।

कंपनी के शिकार बने 1600 लोग

करीब 1600 लोगों को बिजली बिल कम आने और सब्सिडी देने का झांसा देकर विद्युत मित्रा कार्ड बेचे गए। 335 लोगों से ई-स्कूटी के नाम पर इन्वेस्ट कराया गया। व्यक्ति को सोनीपत जिले की एजेंसी देने के झांसे में लेकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए।

10 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला

7 करोड़ रुपए लेने के बाद कंपनी से जुड़े व्यक्ति अचानक गायब हो गए। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि कंपनी का ऑफिस गुरुग्राम में सोहना रोड पर सेक्टर 49 स्थित 770, 7 मंजिल टावर बी. 1 स्पेज आइटच पार्क के पास बना हुआ है।

ऐसे हुई कंपनी की धोखाधड़ी की शुरूआत

सोनीपत में विकास नगर के रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2022 में उसकी मुलाकात पानीपत में बिजेंद्र से हुई थी। उसने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का पूरे हरियाणा का डीलर बताया। इसके बाद वह उसे गुरुग्राम में सोहना रोड पर ले गया। वहां उसके साथ पानीपत का ही रहने वाला आशु जैन उर्फ आशीष भी था।

हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का बताया मालिक

उन्होंने बताया कि वे इलेक्ट्रिक स्कूटर व विद्युत मित्रा कार्ड का बिजनेस करते हैं। विद्युत मित्रा कार्ड प्रयोग करने से 15 से 30 प्रतिशत बिजली खपत कम होती है। साथ में 500 रुपए प्रति माह सब्सिडी 10 वर्ष तक मिलेगी। एक कार्ड 4 किलोवाट तक काम करता है। कार्ड की कीमत 7500 रुपए होगी। उनकी कंपनी हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। उसे इन लोगों ने सोनीपत जिले का डीलर बनाने का झांसा दिया।

लोगों को बहलाकर फंसाते थे कंपनी कर्मचारी

बिजेंद्र ने बताया कि दोनों उसे बातों में बहकाकर गुरुग्राम ले गए और उसकी मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर राहुल उर्फ राहुल तिकनायक, अकाउंट हेड राजेंद्र कुमार बंसल, समीर लांबा ऑपरेशनल हेड, आदित्य ऑपरेशनल हंड, सुमित पांडेय मार्किट हेड, कशिश सेल्समैन, युवराज सेल्समैन, अनिल बैण्डिग, प्रियंका सेल्स, सुमित कपूर सीओ आदि से कराई। इन सब ने उससे झूठ बोला और फंसा लिया।

पहले चालाकी से 4 लाख जमा करवाए

बिजेंद्र का कहना है कि इन लोगों ने उसे कोई भी सच्चाई बताए बिना धोखाधडी से सोनीपत का डीलर बनाने के नाम पर 4 लाख 1 हजार रुपए हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा करा लिए। उसके 3-4 महीने बाद ओजोन मित्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के लिए 4 लाख 1 हजार रुपए और कंपनी में जमा कराए।

फर्जी निकले सभी दस्तावेज

स्कूटी की कीमत 2 लाख 1 हजार रुपए है। हर महीने 10 हजार रुपए सब्सिडी देने का वादा किया और ये 5 साल तक मिलनी थी। साथ में एक फर्जी एग्रीमेंट व फर्जी चेक दिया। इसे बाद ये समय-समय पर अलग-अलग बैंक खाते बदल कर रुपए लेते रहे। उसने इन खातों में लगभग 7 करोड़ रुपए जमा कराए। रुपए ग्राहकों की ओर से भी जमा कराए गए। बिजेंद्र ने बताया कि लगभग 1600 लोगों ने विद्युत मित्र कार्ड लगवाए और 335 लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए रुपए जमा करवाए। बिजेंद्र का आरोप है कि अब ये व्यक्ति अचानक लापता हो गए हैं। उनसे 7 करोड़ रुपए हड़पे गए हैं।