Yuva Haryana

हरियाणा में किसानों को मिलेगा मुआवजा, 15 मार्च तक करें क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन

 
किसानों को मिलेगा मुआवजा
 Haryana News:हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। हरियाणा के 500 से ज्यादा गांवों के किसानों की गेंहू और सरसों की फसलें भीषण ओलावृष्टि से तबाह हो गई है।किसानों को मिलेगा मुआवजा

सोमवार से कृषि विभाग नुकसान का आंकड़ा जुटाएगा. इसी बीच, हरियाणा सरकार ने राज्य में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते स्पेशल गिरदावरी का काम 15 मार्च तक बढ़ा दिया है.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों आई बरसात के बाद से प्रदेश में गिरदावरी का कार्य पहले से चल रहा है. अब स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं, जो कि 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.

डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक भी मौसम खराब होने की सूचनाएं मौसम विभाग द्वारा दे गई हैं. इसके बाद स्पेशल गिरदवरी का काम तेज कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला जा रहा है. किसानों की जो भी फसल खराब या बर्बाद हुई है, उसे वे ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करें. राज्य सरकार नियमों के हिसाब से सभी प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का पूरा मुआवजा प्रदान करेगी.

ओलावृष्टि से रोहतक में 10 हजार एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती को नुकसान हुआ है. 15 हजार एकड़ से ज्यादा आलू, मटर सहित अन्य सब्जियां ओले की वजह से बर्बाद हो गई.

हिसार, जींद के 250 से ज्यादा गांवों में ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला है. दादरी में करीब तीन हजार एकड़ में मटर, गोभी, तरबूज, खीरे की फसल को नुकसान का अनुमान है. प्रदेश में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं और सरसों की फसल में बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है.