Yuva Haryana

हरियाणा में डीएसपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, 1 महीने बाद होनी थी शादी

 
haryana news

हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डीएसपी मोहम्मद जमाल खान के छोटे बेटे खालिद खान की मौत हो गई। 26 वर्षीय खालिद नूंह जिले के जमालपुर गांव का रहने वाला था। वह भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर अपनी कार से जा रहा था।

हादसा तब हुआ जब खालिद की कार द्वारकाधीश सोसाइटी के पास अनबैलेंस हो गई और डिवाइडर किनारे लगे रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में कार डिवाइडर से टकराकर रेलिंग से जा टकराई, जिससे खालिद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रेवाड़ी जिले के पुलिस अधिकारियों समेत एसपी गौरव राजपुरोहित नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां खालिद के शव का पोस्टमार्टम हुआ। खालिद की 1 महीने बाद शादी होनी थी, और वह अपने परिवार में सबसे छोटा था।

हादसे के बाद खालिद के पिता मोहम्मद जमाल खान को परिवार और स्थानीय लोगों ने सांत्वना दी। भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली और पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव भी अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढाढस बंधाया।