Yuva Haryana

 हरियाणा के डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, गाड़ी में मिला शव

 
haryana news
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी का शव उनकी ही गाड़ी में संदिग्ध हालात में मिला है। उनकी गाड़ी फतेहाबाद में सिरसा रोड पर फ्लाइओवर के पास क्षतिग्रस्त मिली है। 

उसकी सर्विस पिस्तौल भी मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी के सिर पर गोली लगी मिली है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस जांच कर रही है कि गोली कैसे चली थी।

जानकारी के अनुसार हिसार जिला के गांव किराड़ा निवासी 40 वर्षीय सुनील पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह पहले जेजेपी नेता डाक्टर अजय चौटाला की सुरक्षा में नियुक्त था। बताया जा रहा है कि कुछ सालों से उसकी ड्यूटी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट में नियुक्त कर दिया गया था।

शनिवार को वह अपने गांव गया था। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह गांव से अपनी ड्यूटी सिरसा आ रहा था। वह अपनी गाड़ी आई ट्वंटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए सिरसा जा रहा था। रविवार सुबह 10 बजे के करीब सिरसा रोड फ्लाइओवर के पास उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त खड़ी मिली।


लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके आई कार्ड से उसकी पहचान हो पाई। सुनील की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त थी और उसके सिर पर गोली लगी हुई थी। गोली सिर के आरपार किए हुई मिली। वहीं गाड़ी क्षतिग्रस्त मिली है। इसके अलावा गाड़ी में लगे एयर बैग भी खुले हुए मिले।