Yuva Haryana

हरियाणा डिप्टी सीएम ने बताया समालखा में अंडरपास नबर 44 पर शुरू होगा काम, जनता को मिलेगी राहत

 

Yuva Haryana : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि समालखा में अंडरपास नंबर 44 पर काम शुरू किया गया है। यह कार्य मई 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद समालखा शहर में गांव नारायणा की ओर जाने वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस अंडरपास की प्रशासनिक व रेलवे की स्वीकृति मिल चुकी है। अंडरपास बनने से लोगों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। इसके अलावा लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

नारायणा के पास प्रस्तावित अंडरपास के बीच आरओबी बन रहा है। इससे भी लोगों को सहूलियत मिलेगी। उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आज विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अंडरपास निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार किया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही भी बाधित न हो।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कैथल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव छौत व गुहणा की सड़क 3 करम की है। इतनी कम जमीन को पीडब्ल्यूडी‌ विभाग ‌टेकअप नहीं करता है। सुझाव है कि स्थानीय गांवों के किसान यदि 7 करम जमीन सरकार को मुहैया करा देते हैं तो, भविष्य में सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।