हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जेपी नड्डा से मुलाकात, गठबंधन पर हुई चर्चा
Mar 11, 2024, 17:27 IST

Dushyant choutala: लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं को देखते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लगभग एक घंटे हरियाणा में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जजपा के डिप्टी सीएम हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट को लेकर केंद्र के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
हिसार में जजपा की मजबूत दावेदारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के बाद जिस हिसार लोकसभा सीट पर जेजेपी की मजबूत दावेदारी बन रही है। इसकी वजह यह भी है कि इस सीट से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सांसद रह चुके हैं। हालांकि इस बार वह इसी सीट पर भाजपा के ही बृजेंद्र सिंह से चुनाव हार चुके हैं। इससे पहले 2014 में वह INLD से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली उचाना सीट से डिप्टी सीएम विधायक भी हैं।