Yuva Haryana

 Haryana Congress: कांग्रेस की टिकट मांगने वालों ने कर दिया कमाल, देखें 

 
 Haryana Congress: कांग्रेस की टिकट मांगने वालों ने कर दिया कमाल, देखें 
 

Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस की टिकट के लिए करीब 2700 आवेदन आए. इन ने सबसे ज्यादा आवेदन जुलाना हलके से 86 आवेदन आए जबकि नीलोखेड़ी से 88 आवेदन आए. जबकि सबसे कम गढ़ी सांपला किलोई से 1 और शाहाबाद से 3 आवेदन आए है

सबसे रोचक तथ्य एक और निकल कर सामने आया है. यहां तीन बड़े नेताओं ने अलग अलग विधानसभाओं से टिकट मांगी है.

आईए देखते है कौन है ये बड़े नेता

पूर्व सांसद कैलाशो सैनी 4 सीटों (इंद्री, नारायणगढ़, पिहोवा, रादौर) से टिकट मांग रही हैं

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना 3 सीटों से (पुन्हाना, एनआईटी, नांगल चौधरी)

पूर्व सांसद सुशील इंदौरा 3 सीटों (रतिया, नरवाना, बवानी खेड़ा)