हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग बैठक, 9 सीटों का पैनल तैयार, उम्मीदवारों का ऐलान जल्द

Congress meeting:लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस का मंथन भी जारी है। ऐसे में दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी 9 सीटों पर आए संभावित नामों को लेकर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया।
9 सीटों का पैनल तैयार
बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने की। इसमें हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। करीब दो घंटे चली मीटिंग में संभावित प्रत्याशियों के नामों के फीडबैक के आधार पर 9 सीटों का पैनल तैयार किया गया।
3 से 5 नामों का जल्द हो सकता है ऐलान
शाम को दिल्ली में होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में अब इन नामों को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा। संभावना है कि इस मीटिंग में हरियाणा को लेकर 3 से 5 नामों की लिस्ट जारी कर दी जाए।
हरियाणा के नामों पर आज लग सकती है अंतिम मुहर
बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दिया कि आज की बैठक में हरियाणा को लेकर चर्चा की जाएगी। तीन से पांच सीटें फाइनल होने की संभावना है। प्रदेश की मीटिंग में 9 लोकसभा सीटों का पैनल तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे कांग्रेस के दफ्तर में होने वाली बैठक में हरियाणा की टिकटों पर चर्चा की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर आज अंतिम मुहर लग जाएगी।
जाटों को दो से तीन टिकट मिलने की चर्चा
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की कुल 10 में से 9 सीटों पर मंथन होगा। ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस जातिगत समीकरण के हिसाब से हरियाणा में टिकटों का बंटवारा करेगी। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी इस बारे में कह चुके हैं कि 36 जातियों के समीकरण के हिसाब से टिकट दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जाटों को दो से तीन टिकट मिल सकती हैं। रोहतक, हिसार या भिवानी-महेंद्रगढ़ और सोनीपत पर जाट उम्मीदवार उतारने को लेकर चर्चा है।