Haryana Congress: फिर सामने आई कांग्रेस की फूट, उदयभान, हुड्डा ने दिया बड़ा बयान
Updated: Dec 26, 2024, 11:15 IST

Haryana Congress: कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं है, अब हाईकमान ने पूरी तरह से सख्ती के मूड में है. जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की लिस्ट को रोक दिया था. वहीं नेता प्रतिपक्ष पर अभी तक फैसला नहीं हुआ।
अभी हाल ही में इस पर जब दिल्ली में भूपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया, क्या कहेंगे?, हुड्डा ने कहा कि वे पूछो उनसे (हाईकमान), हमने तो प्रस्ताव पास करके दे दिया था। वहीं उदयभान को प्रभारियों की लिस्ट रोके जाने पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि लिस्ट कैंसिल नहीं की बल्कि रोकी है।
प्रदेश अध्यक्ष की जिला प्रभारियों की लिस्ट रोके जाने पर भूपेंद्र हुड्डा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई कैंसिल नहीं की है। वह, डिस्कशन करने के लिए रोकी है, उसमें पुराने ही हैं, कुछ नए आए थे, उनके बारे में बात करनी है।