हरियाणा के मुख्यमंत्री ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना, रास्ते में मीडिया के सामने कही ये बात
Jan 31, 2024, 13:50 IST

Yuva Haryana: चंडीगढ़ से जन शताब्दी ट्रेन के ज़रिए कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेलवे स्टेशन पर मीडिया से की बातचीत
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए कोई ना कोई नई चीज़ें करती है
हमने कल कैबिनेट में बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये करने की मुहर लगा दी है, यह घोषणा मैंने पहले की थी
हरियाणा का बजट सेशन 20 फ़रवरी से शुरू होगा
इस बार का बजट हमारा ग़रीब के हित में होगा,
जिन गाँव में स्पोर्ट्स की फ़ैसिलिटी कम है उसको बढ़ाया जाएगा
हरियाणा के बजट को लेकर मैंने विधायकों और सांसदों को पत्र लिख दिया है कि वो अपने सुझाव दे
जो सुझाव उनके आएंगे उनको देखकर इम्प्लीमेंट किया जाएगा
हमने लोक सभा चुनाव को लेकर बिगुल बजा दिया है इसको लेकर तैयारियां की जा रही है
हरियाणा के सभी लोक सभा के 10 कार्यालय का उद्घाटन कल हो चुका है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे लगातार चुनावी कार्यक्रम होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी दिल्ली में चुनाव को लेकर एक मीटिंग है
चंडीगढ़ से हिसार और हिसार से चंडीगढ़ ट्रेन सुविधा को लेकर बोले मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि सरकार अब एयरपोर्ट बनाने जा रहा है स्वाभाविक है
उसकी सुविधा दिल्ली तक जाने की भी, और चंडीगढ़ आने की भी डेली की ट्रेन होगी
हिसार एक हब बनने वाला है, स्वाभाविक है कि वहाँ सब प्रकार का यातायात होना चाहिए और हम बढ़ाएंगे भी
कल होने वाले केंद्रीय बजट पर बोले मुख्यमंत्री
कल का बजट अंतरिम बजट होगा, अंतरिम बजट जितनी आवश्यकता होती है उतना ही होता है
हरियाणा के बजट को लेकर बोले मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि 20 तारीख़ से हरियाणा का बजट सेशन शुरू हो रहा है दूसरे शुक्रवार को हरियाणा का बजट आ सकता है
बजट को लेकर कमेटियां बनती है उसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाता है
अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना कहा हमारी चिंता छोड़ दें राजनीति करते रहे, उनको अपनी छाप छोड़ने की बजाय जनता नकार दे तो अच्छा है
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बोले मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा नाचना जाने आंगन टेढ़ा इस बात की कहावत हुई
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमत गठबंधन के पास है ही नहीं, इस तरीक़े के सपने को क्यों लेते हैं
जब एक बार भारतीय जनता पार्टी का विचार आम आदमी के मन में आता है तो वो जल्दी नहीं निकलता