Yuva Haryana

Haryana News: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय, इसी महीने से मिलेगी 3 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन

 
Haryana News: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय, इसी महीने से मिलेगी 3 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन


राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि यह बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और 6 मार्च तक चलेगा.

इस बैठक में हरियाणा सरकार थैलेसीमिया-हीमोफीलिया मरीजों को विकलांग पेंशन योजना में शामिल करने का प्रस्ताव लाएगी. इसके अलावा 14 तरह की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी के प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखे जाएंगे.

इसके साथ ही सरकार पहले से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है. अब इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. बढ़ी हुई पेंशन जनवरी से ही मिलेगी. सीएम मनोहर ने सामाजिक पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की घोषणा की है.