Yuva Haryana

 Haryana Cabinet News: हरियाणा कैबिनेट में बदलाव की तैयारी, सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात

 
haryana news
Haryana Cabinet Changes: हरियाणा में अब मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे में दूसरे विधायकों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में जगह तैयार होने लगी है। 

हरियाणा भाजपा के नेताओं के अलावा केंद्रीय नेताओं से बातचीत के बाद अब सीएम मनोहर लाल ने राज्यपाल से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल हो सकता है। 

बताया जा रहा है कि कई वजहों से सरकार अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रही हैं। पहली वजह तो अनिल विज और CMO के विवाद को माना जा रहा है। 

इसके साथ ही सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) से किनारा करने को लेकर भी बहाने की तलाश कर रही है।

कई मंत्रियों के विभागों में कामकाज को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व एतराज जता चुका है, जिसके बाद सीएम मनोहर इनके विभागों में बदला कर अपने पास रख सकते हैं। 

इसके साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों को साधना भी सरकार की मजबूरी बना हुआ है।

सियासी गलियारों में यह माना जा रहा है कि भाजपा एकदम से JJP से किनारा नहीं करेगी, लेकिन यदि सीएम मनोहर लाल अब मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं तो संभावना है कि जेजेपी विधायकों को मिले विभागों पर वह कैंची चला सकते हैं। 

हरियाणा में जजपा के साथ 7 निर्दलीय विधायक सरकार में अपना समर्थन दे रहे हैं। ये विधायक लगातार पार्टी प्रभारी बिप्लब देब और सीएम मनोहर लाल से मिल रहे हैं। 

पिछले दो दिनों में भी सीएम और पार्टी प्रभारी के साथ निर्दलीय विधायक संपर्क बनाए हुए हैं। वह लगातार दबाव बना रहे हैं कि जजपा से गठबंधन तोड़कर सरकार में उन्हें शामिल करें। 

हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा हरियाणा में नए चेहरों की तलाश में जुट गई है।