Haryana Cabinet News: हरियाणा में निर्दलीय विधायकों को फिर हाथ लगी निराशा, मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह

Haryana Cabinet News: हरियाणा में आज फिर से 8 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री और 7 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। लेकिन इन सबके बीच निर्दलीय विधायकों की उम्मीदों पर फिर से पानी फिर गया है। निर्दलीय विधायकों में से किसी को भी मंत्री पद नहीं मिला है।
हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 1 कैबिनेट मंत्री तथा 7 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
इनमें डॉ कमल गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री तथा सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, असीम गोयल, डॉ अभय सिंह यादव, सुभाष सुधा, बिशम्बर सिंह वाल्मीकि एवं संजय सिंह ने राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
दरअसल हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायकों को भाजपा सरकार ने अपने विश्वास में लिया था। निर्दलीय विधायकों को उम्मीद थी कि उन्हे मंत्री पद मिलेगा। लेकिन दो बार कैबिनेट विस्तार हो चुका है लेकिन किसी भी निर्दलीय विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है।
इससे पहले चर्चा थी कि सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा, दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान और पूंडरी से विधायक रणबीर गोलन को मंत्री पद मिल सकता है, लेकिन इन सभी उम्मीदों के बीच किसी भी निर्दलीय विधायक को निराशा ही हाथ लगी है।