Yuva Haryana

Haryana BJP: आखिर कौन है ये रेखा शर्मा, जिसे बनाया गया राज्यसभा उम्मीदवार

 
 Haryana BJP: आखिर कौन है ये रेखा शर्मा, जिसे बनाया गया राज्यसभा उम्मीदवार
Haryana BJP: हरियाणा में भाजपा ने राज्यसभा सीट के लिए जो 8 नाम लगातार लॉबी  कर रहे थे उनको दर किनार किया है. कुलदीप बिश्नोई को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. भाजपा ने यहां से रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, रेखा का नाम एक दम से नया है. 

आखिर है कौन ये रेखा शर्मा, आइए जानते है

साल 1964 में जन्मी रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री लेने के बाद मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा किया. इस के बाद वे सक्रिय राजनीति में आई. रेखा मुख्य तौर पर हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली है जो पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकी हैं. 

रेखा शर्मा की साल 2015 में राष्ट्रीय महिला आयोग में गई थी, जिसके बाद साल 2018 में उन्हें आयोग की अध्यक्ष का पद मिला. रेखा मुख्यतौर पर महिला सुरक्षा और रेप के मुद्दों को खुलकर उठाने वाली रही हैं. हालांकि हरियाणा में पंचकूला भाजपा की जिला सेक्रेटरी थीं। साथ ही साथ मीडिया विभाग भी संभाला करती थीं।

रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी हैं. जब मोदी हरियाणा के संगठन मंत्री थे, तब रेखा पंचकूला में भाजपा ऑफिस संभालती थीं. रेखा शर्मा लगभग 9 साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रही हैं।

राज्यसभा हुआ जाना पक्का

रेखा शर्मा का राज्यसभा सांसद चुना जाना तय है, क्योंकि हरियाणा में विधानसभा की 90 में से 48 सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. इसके अलावा 3 निर्दलीय विधायक भी भाजपा को समर्थन दे चुके हैं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 37 विधायक हैं, जबकि 2 विधायक इनेलो के हैं. ऐसे में रेखा शर्मा की जीत तय मानी जा रही है