Haryana: रोडवेज की 2015 बसें कल लोगों को ले जाएंगी शपथ ग्रहण समारोह में, देखिए किस जिले से कितनी बसें होंगी
Updated: Oct 16, 2024, 10:04 IST

Haryana: हरियाणा में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है. लोगों को पंचकूला ले जाने के लिए रोडवेज के विभिन्न डिपो की लगभग 2015 बसें चलाई जाएगी. जिसका आदेश जारी हो गया है.
इस बसों में खाने पीने के समान की जिम्मेदारी भाजपा ने सभी DC को दी है. जानिए हर जिले से कितनी बसें जाएगी