Yuva Haryana

चार साल से अटकी पड़ी प्रमोशन का रास्ता साफ, 15 HCS बनेंगे IAS, जानिए किस-किस अधिकारी का नाम है शामिल

 
IAS Transfers: हरियाणा में देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले डीएम, देखें अफसरों की तबादला सूची

लंबे समय से लंबित HSC अफसरों की प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. UPSC की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेजों को कानूनी राय के साथ भेज दिया गया हैं। 


अब यूपीएससी की तरफ से एक बैठक की जानी है जिसमें मुख्य सचिव, सीनियर आईएएस, यूपीएससी और केंद्र सरकार के लिए सदस्य शामिल होंगे जो प्रमोशन की फाइल पर मुहर लगा देंगे.


हरियाणा की तरफ से 30 अधिकारियों को नाम भेजें गए है. जो ने 2002, 2003 और 2004 बैच के है. जिनमें कुल 15 पदों पर HCS से IAS के पद पर प्रमोशन होनी है। साल 2020 के बाद से किसी HCS अफसरों के प्रमोशन नहीं हुए है। 

 

सरकार ने इन 30 अधिकारियों के नाम भेजे है जिनमें विवेक पदम सिंह, वीना हुड्डा, डॉ. सारिता मलिक, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, कमलेश सिंह भादू, डॉ. मनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, अमरदीप सिंह, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, आशिमा सांगवान, सतेंद्र दूहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, डा. सुमिता ढाका, जगदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश मेहता और नवीन कुमार अहुजा शामिल हैं