1. Home
  2. Haryana News

हांसी स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा: एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, 17 करोड़ रुपए में तैयार प्रपोजल

Hansi:

हांसी स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा: एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, 17 करोड़ रुपए में तैयार प्रपोजल

Hansi: हरियाणा के हांसी के रेलवे स्टेशन को अब जंक्शन का दर्जा मिल गया है। रोहतक से अब हांसी तक नई रेल लाइन बनने और ट्रेन चलने के बाद अब यहां स्टेशन का महत्व बढ़ गया है।

17 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार

हांसी विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि अब हांसी जंक्शन के सौंदर्यकरण के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार कर आगे भेजा गया है। साथ ही हांसी स्टेशन पर अब बड़े- बड़े अक्षरों में अंदर और बाहर की तरफ़ हांसी जंक्शन लिखा गया है।

पहली सवारी गाड़ी 16 फरवरी को पहुंची

हांसी-महम- रोहतक ट्रैक पर पहली सवारी गाड़ी 16 फरवरी को पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के उद्घाटन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेलवे ट्रेक का उद्घाटन किया था। हांसी-महम- रोहतक लाइन की पहली सवारी गाड़ी में खुद हांसी के विधायक विनोद भयाना व रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर सवार थे।

एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव हांसी रेलवे स्टेशन पर होगा

विधायक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए हमने 17 करोड रुपए का प्रपोजल तैयार करके आगे भेजा है। हांसी रेलवे- स्टेशन को आज से जंक्शन कहा जाएगा। जल्द ही सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव हांसी रेलवे स्टेशन पर होगा।

Around The Web

Trending News

Latest News

You May Also Like