Yuva Haryana

 

पुलिस गिरफ्त में गुरूग्राम स्क्रैप व्यापारी के हत्यारे, CCTV वीडियो भी आई सामने

 
FIRING
Rohtak aropi: रोहतक में गुरुग्राम के स्क्रैप व्यापारी की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। हत्या का CCTV वीडियो भी सामने आया है।FIRING

नेपाल बॉर्डर से पकड़े आरोपी

29 फरवरी की रात सफेद रंग की कार में आए बदमाशों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज सुनकर सचिन की मां दर्शना भी बेटे को बचाने गाड़ी के पास पहुंची। वह चिल्लाती रही और बदमाशों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही। बावजूद इसके बदमाश लगातार सचिन पर गोलियां बरसाते रहे। एक बदमाश ने दर्शना को भी गोली मारी। इसके अलावा CCTV में सचिन की पत्नी बच्चों को संभालती हुई नजर आई। उधर, पुलिस ने सचिन की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगामी जांच में जुटी हुई है।

लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

व्यापारी सचिन के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जयपुर बाल सुधार गृह से फरार हुए थे। जो नेपाल भागने की फिराक में थे और पुलिस ने उन्हें नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों को हथियार दिल्ली से उपलब्ध करवाए गए थे। वहीं, आरोपी वारदात के बाद नेशनल हाईवे 152-D होते हुए राजस्थान पहुंचे। आरोपी बॉर्डर पार करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

शादी में जाते समय हुई थी सचिन पर फायरिंग

गुरुग्राम का सचिन अपने परिवार के साथ 29 फरवरी की रात करीब 8 बजे गुरुग्राम से पंजाब के संगरूर में शादी में शामिल होने जा रहा था। वह रास्ते में रोहतक के लाखनमाजरा गांव के पास एक होटल पर खाना खाने के लिए रुका। खाना खाने के बाद जब वह गाड़ी में बैठा तो इसी दौरान वहां एक सफेद रंग की गाड़ी आई, जिसमें से उतरे बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

6 महीने पहले मिली थी जान से मारने की धमकी

सचिन के दोस्त दीपक ने बताया कि सचिन 3 बहनों का इकलौता भाई था। उसके 2 बेटे हैं। करीब तीन-चार साल पहले उसके पार्टनर की भी इसी तरह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 6 महीने पहले धमकी मिली थी और रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद वह पुलिस के पास भी सुरक्षा मांगने के लिए गया। धमकी मिलने के बाद काफी समय तक सचिन घर पर ही रहा। उसने डर के मारे अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए थे।