गुरुग्राम: बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, दीए से आग लगने की संभावना

जान मान की हानि होने से बची
गुरुग्राम में सेक्टर 83 स्थित वाटिका सिटी होम्स के एक फ्लैट में आग लगने से उठ रहा धुआं।
जानकारी अनुसार सेक्टर 83 स्थित वाटिका सिटी होम्स में सातवीं मंजिल के एक मकान से अचानक से धुआं निकलने लगा। आस पास रहने वाले लोगों में इससे हड़कंप मच गया। मानेसर फायर ब्रिगेड के अधिकारी रामकेश की माने तो डेढ़ बजे उनको आग की सूचना मिली थी। आग किस कारण लगी ये जांच का विषय है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई जान मान की हानी नहीं हुई।
घर में रखे दीपक से आग लगने की संभावना
आग सोसाइटी के टावर बी 3 के सातवें फ्लोर के 701 नंबर फ्लैट में आग लगी थी। यहां नव रात्र के चलते घर में दीपक जलाया हुआ था। इसी की वजह से आग लगी मानी जा रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।