Yuva Haryana

 गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर: दिल्ली टू रेवाड़ी से होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

 
 special train
Special train: रेलवे द्वारा ट्रेनों में गर्मियों की छुटिटयों में यात्रियों की हर साल ट्रेनों में बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार यात्रियों की सुविधा को लेकर ओखाला-दिल्ली सराय रोहिल्ला, साबरमती-गोरखपुर, भगत की कोठी-सर एम.विष्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने शुरू की हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) ओखा से मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक (10 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार को 13.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

ये ट्रेन द्वारका, खामभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, महेसाना, उंझा, सिद्वपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली केंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09489, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल को (1 ट्रिप) साबरमती से 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन को 23.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09490, गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को (10 ट्रिप) गोरखपुर 2.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू ट्रेन

गाड़ी संख्या 09809, भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 21 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 23.30 बजे सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09810, सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 और 29 अप्रैल को (2 ट्रिप) सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू से 1630 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।