Yuva Haryana

हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर: रेवाड़ी से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानें नया रुट

 
Special train
Special train: ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती देख रेलवे की तरफ से एक के बाद स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा को लेकर रेवाड़ी-रोहतक अनारक्षित प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के अलावा वलसाड-भिवानी साप्ताहिक (10 ट्रिप) और भुज-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक (17 ट्रिप) स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है।

तीनों ट्रेनें हरियाणा में रेवाड़ी जंक्शन से होकर चलेंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09617, रेवाड़ी-रोहतक अनारक्षित प्रतिदिन ट्रेन 30 अप्रैल तक (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 23.55 बजे रवाना होकर 01.30 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09681, रोहतक-रेवाड़ी अनारक्षित प्रतिदिन ट्रेन 1 मई तक (14 ट्रिप) रोहतक से 02.35 बजे रवाना होकर 04.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। ये ट्रेन गोकलगढ, पाल्हावास, माछरौली, झज्जर, डीघल व अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।

Special train

वलसाड-भिवानी और भुज-दिल्ली सराय ट्रेन भी चलेगी

वहीं रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक (10 ट्रिप) एवं भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक (17 ट्रिप) स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन व 07.25 बजे रवाना होकर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक (10 ट्रिप) भिवानी से शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.30 बजे आगमन व 19.40 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। ये ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

जानें गाड़ी संख्या

गाड़ी संख्या 09407, भुज-दिल्ली सराय द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 28 जून तक (17 ट्रिप) भुज से मंगलवार व शुक्रवार को 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09408, दिल्ली सराय-भुज द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 मई से 29 जून तक (17 ट्रिप) दिल्ली सराय से बुधवार व शनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे भुज पहुंचेगी। ये ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाउ, भाभर, भीलडी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन 1 सैकेंड एसी, 2 थर्ड एसी 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।