हरियाणा पुलिस के SPO के लिए खुशखबरी, बसों में मिलेगा मुफ्त सफर का फायदा
Dec 24, 2023, 13:40 IST
Haryana News: हरियाणा के पुलिस विभाग में तैनात 11 हज़ार से ज्यादा एसपीओ के लिए खुशखबरी है। मनोहर सरकार ने इन सभी एसपीओ के लिए बसों में फ्री सफर की योजना बनाई है।
इन सभी एसपीओ को अभी तक बसों में किराया देना पड़ता है लेकिन अब इनके खाते से 120 रूपए काटे जायेंगे और बसों में किराया नहीं देना होगा।
विभाग की तरफ से इन सभी को कार्ड मुहैया कराया जाएगा, जिससे स्वाइप करने के बाद किराया नहीं लगेगा वही विभाग के रिकॉर्ड में भी ट्रेवल हिस्ट्री रहेगी।