Yuva Haryana

 इस गाव के सरपंच पर गिरी गाज़, DC ने हटा दिया पद से 

 
Breaking news  इस गाव के सरपंच पर गिरी गाज़, DC ने हटा दिया पद से 

हरियाणा के नूंह जिले से फिरोजपुर झिरका खंड के पिनंगवा की ग्राम पंचायत चांदडाका के सरपंच अली मोहम्मद को सरपंची से हटा दिया है। इसको लेकर डीसी ने आदेश दिए है जिसके बाद सरपंच पर यह कार्रवाई हुई है।

सरपंच पर आरोप था कि उसने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे किए है। जिसके बाद प्रशासन ने सरपंच के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। जानकारी के अनुसार, डीसी ने सरपंच को लेकर एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि चांदडाका के सरपंच अली मोहम्मद पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान बनाने का आरोप लगा था। जिसकी लंबे समय से जांच चल रही थी।

जिसके चलते पुन्हाना के एसडीएम ने भी मामले की जांच की। जिसके बाद उन पर लगे सभी आरोप सही पाए गए है। जिसके चलते सरपंच अली मोहम्मद को पद से हटा दिया गया है।