पंचकूला में हुई गैंगवार, रात दो बजे जन्मदिन मना रही युवती समेत दो युवको पर 16 राउंड फायरिंग
हरियाणा के पंचकूला में रविवार रात को एक युवती और दो लड़कों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तीनों पिंजौर के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी करने आए थे। वे पार्किंग में थे कि इसी दौरान कार में आए युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार दो मृतक मामा-भांजा बताए जा रहे हैं और उनमें से एक पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहली नजर में मामला गैंगवार का माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 8-10 दोस्तों (लड़के और लड़कियां) के साथ पिंजौर के होटल सल्तनत पहुंचा था। पार्टी के दौरान होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दिल्ली निवासी विक्की व विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया बैठी थी। एक अन्य गाड़ी में आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यहां 15-16 राउंड गोलियां चलाई गई।
जिसमें निया व दो अन्य युवको की गोली लगते ही मौके पर मौत हो गई.