कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर रार, सैलजा गुट के इस पूर्व विधायक ने किया दावा
Oct 19, 2024, 12:11 IST

हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव की संभावना है, संभावना ये भी है कि मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को बदला जा सकता है। खबर है कि हाईकमान भी चाहता है कि इस पर बड़ा बदलाव करना चाहिए,
वहीं अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. खबर है कि हरियाणा कांग्रेस के पद पर इस पूर्व विधायक ने दावेदारी ठोक दी है. असंध विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने खुद को आगे किया. औऱ 3 साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 साल का समय है, और हाईकमान चाहेगा तो सब कुछ हो सकता है।
गोगी ने कहा कि पार्टी को अपने भविष्य की चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को अपने कार्यकलापों पर विचार करना होगा और जमीनी स्तर पर काम करना होगा।