Yuva Haryana

Haryana के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ मामले में आया यह बड़ा Update

 
Sandeep Singh

Yuva Haryana : हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। संदीप के खिलाफ महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ की अदालत में केस चलेगा। 

दरअसल, संदीप सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में आरोप तय हो गए हैं। अब मामले में आगे की सुनवाई 17 अगस्त से होगी। 

साथ ही पीड़िता ने आरोपित पूर्व मंत्री पर दुष्कर्म की धारा के तहत भी केस चलाए जाने की भी मांग कोर्ट से की थी, लेकिन इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है।

ये है मामला
दो साल पहले हरियाणा खेल विभाग की एक महिला कोच ने पूर्व मंत्री पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर सेक्टर-26 थाना पुलिस ने 31 दिसंबर 2022 को संदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-A, 354-B, 342, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया था। 

शिकायत में महिला कोच ने बताया कि एक जुलाई 2022 को संदीप सिंह ने उसे अपने सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास पर बुलाया और वहां उन्होंने छेड़छाड़ की। 

मामले में संदीप का क्या कहना ? 
इस मामले में पूर्व मंत्री संदीप सिंह ने आरोप मुक्त किए जाने की अर्जी कोर्ट में दायर की थी। इस अर्जी में उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था, लेकिन अदालत ने इस याचिक को रद्द कर दिया। 

संदीप का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला पहले भी मामूली बातों पर कई लोगों के खिलाफ शिकायत दे चुकी है। उनके खिलाफ 6 महीने की देरी से एफआईआर हुई थी, यानी कि योजना के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।