Yuva Haryana

 हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का छलका दर्द: बोले- मेरे पास जो ताकत थी वह ले ली गई

 
anil vij
Anil vij: हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं आज आपको कुछ दे नहीं सकता, क्योंकि मेरे पास जो देने वाली ताकत थी वह मेरे से ले ली गई है। विज ने कहा कि मैं पहले जब भी स्कूल आया कुछ न कुछ देकर अवश्य गया हूं। मगर आज भी मैं कुछ देकर ही जाऊंगा और आज मैं स्कूल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा हूं। मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबाला कैंट के महावीर जैन स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

सरकार बनाते हुए विज को अंधेरे में रखा

विदित हो कि हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूटने के बाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी बढ़ी हुई है। अनिल विज कई बार साफ कह चुके हैं कि नायब सरकार का गठन करते हुए उसे अंधेरे में रखा गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कई बार पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी निशाने पर लिया। हालांकि, अनिल विज की नाराजगी दूर करने के लिए पूर्व सीएम मनोहर लाल महीने भीतर 2 बार अंबाला कैंट का दौरा कर चुके हैं। इनके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी, परिवहन मंत्री असीम गोयल व राज्य मंत्री महीपाल ढांडा भी आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

विज का मानना- गलत बात हो तो नाराज होना भी चाहिए

पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज का मानना है कि अगर कोई गलत बात हो तो नाराज भी होना चाहिए। दरअसल, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया था कि अनिल विज नाराज होते रहते हैं। विज का कहना है कि मैं अपनी बात कह देता हूं, उसे कोई नाराजगी माने तो माने।

पूर्व मंत्री कैंट विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं कर रहे प्रचार

पूर्व मंत्री अनिल विज अपनी विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट से बाहर प्रचार नहीं कर रहे। वे साफ कह चुके हैं कि मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं। अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहूंगा। यहीं की सेवा करूंगा। अंबाला लोकसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिले में प्रचार-प्रसार कर रही है।

खुद सीएम नायब सिंह सैनी, परिवहन मंत्री असीम गोयल उनके लिए विजय संकल्प रैली आयोजित करा वोट मांग रहे हैं, लेकिन पूर्व मंत्री अनिल विज अपने विधानसभा क्षेत्र में बंतो कटारिया का प्रचार कर रहे हैं। विज ने मंगलवार को बाजारों में पैदल घूम बंतो कटारिया के साथ अंबाला कैंट की मार्केट में शॉप-टू-शॉप दस्त देकर प्रचार किया।