हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट, जानिये क्या है फेक न्यूज ?
Updated: Jun 24, 2024, 18:33 IST
JJP Official:- पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनका किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा. दुष्यंत ने इन सभी ख़बरों को फेक बताया.
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन फ़र्ज़ी ख़बरों को फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लिया जाएगा. बता दे काफ़ी दिन से एक अख़बार और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर सुर्ख़िया चल रही थी के JJP का विलय किसी दल में होने जा रहा.