Yuva Haryana

 पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कटा चालान, बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक

 
dushyant chautala
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता और पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बिना हेलमेट बाइक चलाना महंगा पड़ गया है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला का 2000 रुपये का चालान काटा है। यह घटना तब हुई जब चौटाला ने फरीदाबाद के गोंछी में एक बाइक रैली में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने बिना हेलमेट के लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई। इस बाइक रैली का आयोजन जजपा नेता हाजी करामत अली द्वारा किया गया था।

ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के पीछे मुख्य कारण बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जिसे चौटाला और उनके साथ बैठे व्यक्ति ने उल्लंघन किया। चालान की रसीद में चौटाला बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि पुलिस ने उनके चेहरे को धुंधला कर दिया है।

इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दुष्यंत चौटाला द्वारा चलाई गई बाइक रियासत अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने चालान का यह फैसला तब लिया जब बिना हेलमेट बाइक रैली का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा गया कि जब दुष्यंत चौटाला को हेलमेट पहनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने सिर हिलाकर मना कर दिया।

फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में कुल 15 चालान किए हैं, जिसमें बिना हेलमेट वालों का 1000 रुपये और दो लोगों के बिना हेलमेट सवार होने पर 2000 रुपये का चालान किया गया है।