Yuva Haryana

करनाल: पूर्व CM मनोहर लाल ने गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा, संतों से की मुलाकात

 
Karnal manohar lal:

Karnal manohar lal: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इस दौरान पूर्व सीएम ने संतों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरु घर में लंगर की सेवा के साथ वहां तैयार होने वाले लंगर के बारे में भी जाना। सेक्टर 12 निर्मल कुटिया में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने सभी प्रदेश वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संतो के दर्शन करने का आज उन्हें आज मौका मिला। उन्होंने कहा कि आज लंगर की सेवा करके उन्हें बहुत अच्छा लगा।

बैसाखी पर मिला आशीर्वाद

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि आज देश का बहुत बड़ा पर्व है और मैं भाग्यशाली की इस पूर्व पर मुझे संतों का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। उन्होंने कि निर्मल कुटिया में कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में लंगर सेवा चल रही है गरीब अमीर सब के एक सामान है।

जलियांवाला बाग घटना को किया याद

मनोहर लाल ने कहा कि आज देश का बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन अत्याचारी जरनल डायर ने जलियांवाला बाग मे हमारे देश के हजारों को लोगों को शहीद किया था। मैं आज उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं।

लोकसभा कौर कमेटी के साथ बैठक

वहीं इसी दौरान गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों की तरफ़ से मनोहर लाल खट्टर को सिरोपा और किरपान भी भेट की। इसके बाद मनोहर लाल यहां से भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए रवाना हो गए। वहीं शाम को मनोहर लाल लोकसभा कौर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।