Yuva Haryana

 एक्शन में विज, कैथल में दिए 5 अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश

 
anil vij
कैथल पहुंचे हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में गांधी परिवार के जॉर्ज सोरस के साथ संबंधों की आवाज उठाई गई है तो एक सिद्धांत के तहत उससे बड़ी बात को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जैसा कि सामने आ रहा है उससे मेरा तो यह भी मानना है कि यह लोग (विपक्ष) विदेशियों के हाथों खेल रहे हैं और हो सकता है कि ये वाली डिक्टेशन भी वहीं से आ रही हो’’।

विज आज कैथल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज से पहले कभी नहीं कहा कि उपराष्ट्रपति या राज्यसभा के अध्यक्ष पक्षपात करते हैं क्योंकि यह सारी बातें एक योजनाबद्ध तरीके से कही जा रही है’’।

वहीं विज ने आज मौके पर 5 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए. PCB के द्वारा एक कमेटी पर 20 लाख की पैनेल्टी लगाई थी जिसे समय पर जमा नहीं किया गया, विज ने पॉलूशन कंट्रोल बोर्ड को आदेश दिए की कमेटी के खिलाफ FIR दर्ज हो.

बता दें कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान मिलने वाले लोगों का बाहर तांता लगा हुआ था, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैंने आते ही कह दिया कि जितने भी लोग बाहर हैं मैं उन सबसे मिलूंगा’’। समिति की बैठक के उपरांत विज ने मीटिंग हाल के बाहर रोके हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए।