पिता की हो चुकी है मृत्यु, माँ है आंगनवाड़ी वर्कर, बेटी ने SDM बनकर रचा इतिहास
Jun 19, 2024, 15:27 IST
एक आंगनवाड़ी वर्कर की बेटी ने इतिहास रच दिया है. सोनीपत के गांव भोड़वाल माज़री की बेटी शिवानी ने न सिर्फ गाँव बल्कि ज़िले का नाम भी रोशन किया
शिवानी पांचाल ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की परीक्षा पास करली है. जिसके बाद शिवानी को एसडीएम पद पर नियुक्ति मिली है।
शिवानी बीसी ए कैटेगरी में एचसीएस बनी है शिवानी एक साधारण व संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखती है। शिवानी की मां सविता एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता दिलबाग सिंह की 2005 में सड़क दुघर्टना में मौत हो चुकी है।
शिवानी ने खुद सेल्फ स्टडी की है, वह नौकरी और पढ़ाई को मैनेज करती थी जिसके दम पर ये मुकाम हासिल हाउस है.