संभल जाए किसान, अब अवशेष जलाने पर जुर्माना नहीं ये होगा, आदेश जारी
Oct 16, 2024, 09:45 IST

हरियाणा खेतों से अवशेषों में आग लगाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों सख्ती करने का फैसला लिया है. प्रशासन ने साफ कहा कि यदि किसी किसान ने अब खेत में पराली जलाई तो उसके खिलाफ थाने में सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए यह फैसला लिया है. प्रशासन ने कहा कि अभी भी कई किसान मान नहीं रहे है. प्रशासन पहले पराली अवशेषों में आग लगाने पर किसानों पर 2500 रुपये प्रति एकड़ जुर्माना लगाता था. जबकि अब सीधा FIR की जाएगी.
प्रशासन के अनुसार, 2500 रुपये जुर्मानेस से किसान को कोई फर्क ही नही पड़ रहा है. यदि किसी को आग लगाते हुए पकड़ लिया जाता था तो प्रशासन 2500 रुपये जुर्माना लगा देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब किसान के उपर सीधा FIR की जाएगी.