Yuva Haryana

झूठी अफवाह ने ली दो मासूम जिंदगियां, चलती ट्रेन में फैली आग की अफवाह, आगे फिर जो हुआ.....

 
haryana train rute

 Sonipat Accident: चलती ट्रेन में किसी ने अचानक अफवा फैला दी के आग लग गई. इसी कारण ट्रेन मे भगदड़ मच गई और इस भगदड़ दो लोगों की जान लेली.  सोनीपत के हरसाना कला रेलवे स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस में किसी यात्री द्वारा झूठी अफवाह फैला दी गई की ट्रेन में आग लग गई है। जिस कारण जान बचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा हरसाना कला रेलवे स्टेशन पर ही चेन पुलिंग कर दी गई ।

चेन पुलिंग के दौरान दो यात्री गलत साइड उतर गए जहां मौत उनका इंतजार कर रही थी. असल में दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी जिसकी चपेट में वे आ गए । जिस वजह से दो युवकों के मौके पर मौत हो गई। 

जानकारी मिली है के उनमें से एक युवक कैथल के पूंडरी का रहने वाला था जो जागरण में गाने का काम करता था किसी काम से औरंगाबाद गया हुआ था. वहीं से सचखंड एक्सप्रेस में करनाल जा रहा था, 


सोनीपत राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ पुलिस ने बताया है कि ये हादसा झूठी अफवाह के कारण गलत दिशा में उतरने से हुआ 
असल में आग खेतों में लगाई गई थी उसका धुंआ ट्रेन में आ गया. इसके बाद ट्रेन में झूठी अफवाह फैला दी गई थी ट्रेन में आग लग गई जिसके बाद यह हादसा हुआ है।