Yuva Haryana

दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला को दी चुनौती: कहा- सभी 10 सीटों पर कैंडिडेट उतार कर दिखाए INLD

 
दुष्यंत चौटाला
Dushyant choutala: हरियाणा लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गर्मा चुकी है। कुछ दिनों पहले जेजेपी और इनेलो के एक होने की खबर के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चैलेंज देता हूं अगर उनमें दम हो तो वह सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारकर दिखाएं।

दुष्यंत चौटाला ने चाचा को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया

दुष्यंत चौटाला ने चाचा को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया। वहीं परिवार के एक होने की पहल पर दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि यह अजय सिंह चौटाला के लेवल पर नहीं हो सकती है। इसकी वजह यह है कि परिवार के मुखिया ओपी चौटाला साहब हैं, उनके लेवल पर ही यह पहल हो सकती है। डिप्टी सीएम ने यह भी खुलासा किया कि INLD और JJP के एक होने पर कभी भी चर्चा नहीं हुई है।

INLD को 2% वोट शेयर की चिंता

जननायक जनता पार्टी लोक सभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अगर इंडियन नेशनल लोकदल में दम है तो वह भी 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़े। डिप्टी सीएम ने कहा कि INLD को घबराहट है कि वो चुनाव में यदि 2% वोट न ले पाएं, तो उनका पार्टी सिंबल चला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर रोज़ बयान बदलने वाला पॉलिटिशियन जनता के सामने साफ़ हो जाता है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अभय चौटाला अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी के साथ कर लें। उनकी मंशा साफ़ है अगर उनके पास उम्मीदवार नहीं है तो चुनाव न लड़वाने के बहाने क्यों ढूंढते हैं।

नायब सिंह सैनी को हराना हमारा टारगेट है

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 लोकसभा सीटों पर मज़बूत उम्मीदवार उतारेगी और करनाल का उपचुनाव भी मज़बूती से लड़ेगी। नायब सिंह सैनी को हराना हमारा टारगेट है, अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने की जिसको भी ज़िम्मेदारी देंगे वो चुनाव लड़ेगा, चाहे वो मैं भी क्यों ना हूं। आज BJP भी नई कांग्रेस है, 10 में से छह उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर ही आए हैं। चुनाव में सबको पता लग जाएगा कि भाजपा की B टीम कौन है और C टीम कौन है।