दुष्यंत चौटाला को भी हुआ सचिवालय की तरफ से आदेश जारी, करनी होगी सरकारी कोठी खाली
नैना चौटाला 2019 से 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक थीं। तब JJP के 10 उम्मीदवार चुनाव जीतकर MLA बने थे। हालांकि, 2024 के चुनाव में JJP का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सका। जिसके बाद यह आदेश जारी किए गए है.
हालांकि JJP की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से 3 महीने की मोहलत मांगी गई थी, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें महज 15 दिनों की राहत दी है, जो 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा और उसके बाद अब दुष्यंत चौटाला की कोठी खाली करने के आदेश जारी हो गए है. फिलहाल विधानसभा सचिवालय की ओर से नए चुनकर आए अधिकांश विधायकों को फ्लैट अलॉट किए जा चुके हैं। मगर, कई विधायक अभी भी फ्लैट खाली होने का इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि जब तक कागजों में पूर्व विधायक फ्लैट खाली नहीं करते तब तक उसकी अलॉटमेंट नहीं हो सकती।
यही कारण है कि अब विधानसभा सचिवालय ने सभी हारे हुए विधायकों को 15 दिसंबर तक फ्लैट खाली करने के आदेश दिए हैं। उसके बाद भी यदि किसी ने फ्लैट नहीं खाली किया तो विधानसभा की ओर से पीनल रेंट वसूला जाएगा।