हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित, पढ़िए ताजा अपडेट
Yuva Haryana हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है। पिछले दिनों भी डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी थी। हालांकि, सरकार से डॉक्टरों की वार्ता जारी है।
प्रदेशभर में करीब तीन हजार सरकारी डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हुई है। हड़ताल को देखते हुए एनएएचएम के तहत रखे गए डॉक्टर स्वास्थ्य सेवा को संभालने में लगे हुए है।
आपको बता दें कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हुई है, इसमें मांगों पर सहमति भी बनी, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर आदेश जारी नहीं हुए है।
दरअसल, 18 जुलाई को सरकार और डॉक्टरों के बीच बैठक हुई थी। सरकार ने आश्वासन दिया था कि 25 जुलाई से पहले लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
डॉक्टरों की प्रमुख मांगें
विशेषज्ञ कैडर का गठन
केंद्र सरकार के डॉक्टरों के साथ समानता सुनिश्चित करने वाली करियर प्रगति योजना का लाभ मिले
एसएमओ की सीधी भर्ती न करें सरकार
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए बांड राशि में कमी करें
वाहन भत्ता बढ़ाया जाए