डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
Updated: Jun 26, 2024, 10:44 IST
Haryana Vidhansabha: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने ऐलान कर दिया है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. दुष्यंत ने कहा है कि इसमें न पहले कोई शक था न आगे होगा. मैं उचाना से ही लडूंगा. उचाना ने ही मुझे वो ताकत दी है, एक जिम्मेदारी दी है जिसे मैं आगे भी निभाऊंगा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से दुष्यंत ने कहा कि राज्यसभा के लिए कस से कस 10 प्रतिशत सीटों पर या फिर कम से कम 10 प्रपोजन चाहिए होते है. सैकेंडर प्रपोजल के बाद 8 और प्रपोजल चाहिए है. कांग्रेस के सारे विधायक, मै खुद, व बलराज कुंडू से भी अनुरोध करुंगा सब के सब एकत्रित हों.