Yuva Haryana

घने कोहरे और ठंड की चपेट में आया हरियाणा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

 
hr

Yuva Haryana : हरियाणा के ज्यादातर जिलों में ठंड का प्रकोप अभी तक  जारी है, जिसके कारण कई शहरों, खासकर ग्रामीण  इलाकों में सुबह 8 बजे के बाद भी इतना घना कोहरा छाया रहता है  कि 10 मीटर की दूरी का भी दृश्य नही दिखाई देता है । 

मौसम विभाग ने 14 शहरों में ठंड और कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकुला, करनाल, इंद्री, रादौर, नीलोखेड़ी, थानेसर, छछरौली शामिल हैं।

विशेषज्ञों की माने तो , घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ने की संभावना नजर आ रही है, और इसी वजह से   लोगों को राहत मिलने की संभावना अभी नजर नहीं आ रही  है। पिछले 3 दिनों से रात के समय बहुत कोहरा हो  रहा है, और सुबह धूप खिलने पर ही लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने रात्रि में 3 बार अलर्ट जारी किया है, और आने वाले दिनों में भी ठंड बना रहने का संकेत दिए हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राज्य में 4-5 दिनों तक कोहरा छाए रहने की पूरी  संभावना है और तापमान नीचे जा सकता है। फिलहाल  5 जिलों में शीतलहर चलने के कारण लोगो की कपकपि छूट रही ,जिससे  20 जनवरी तक राहत मिलने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार अलनीनो का असर मौसम पर पड़ेगा और उत्तर भारत में अब तक कोई बारिश का संकेत नहीं है। इस तरह के हालात, 2013 में हुए थे  जब पंजाब और हरियाणा में बारिश काफी कम हुई थी। अगले 20 जनवरी के बाद ही ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही  है।