Yuva Haryana

Haryana में उठी गोवंश अनुदान राशि बढ़ाने की मांग, दूसरे राज्यों के मुकाबले कितना है अंतर ? पढ़िए    

 
Cow

Yuva Haryana  देश के कई राज्यों में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों द्वारा अनुदान राशि बढ़ाई गई है। गोवंश के लिए रोजाना प्रति गाय मध्यप्रदेश में 40 रूपए, राजस्थान में 30 रूपए की अनुदान राशि है। इन राज्यों की अनुदान राशि को देखते हुए हरियाणा राज्य बहुत पीछे है। 

अब जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा सरकार से अनुदान राशि को बढ़ाने की मांग की है। 

Digvijay Chautala

दिग्विजय ने कहा कि गौशालाओं की आर्थिक मदद में फिलहाल सरकार द्वारा रोजाना एक गाय के लिए करीब तीन रुपए अनुदान राशि निर्धारित की गई है, जो कि महंगाई के दौर में बेहद कम है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस अनुदान राशि को बढ़ाकर 50 रूपए करनी चाहिए।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के नागरिक, सामाजिक संस्थाएं गौरक्षा की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे है लेकिन इस दिशा में सरकार का सहयोग भी बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि पड़ौसी राज्य राजस्थान में गौशालाओं के आर्थिक सहयोग में प्रतिदिन एक गाय के लिए अनुदान राशि 30 रुपए है, ऐसे में हरियाणा सरकार को इसे बढ़ाकर कम से कम 50 रूपए करनी चाहिए। 

दिग्विजय ने कहा कि अनुदान राशि बढ़ाने से शहरों-गांवों में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी और इस फैसले से सरकार पर कोई ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।